नई दिल्ली, जून 23 -- डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड (Dr. Lal PathLabs Ltd) और मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Metropolis Healthcare Ltd) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को यह स्टॉक 3 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। इस गिरावट के पीछे की वजह अमेजन है। कंपनी ने होम लैब टेस्टिंग सर्विस की शुरुआत देश में की है।6 शहरों में अमजेन की सर्विस कंपनी ने इस नई सर्विस का नाम अमेजन डायग्नोस्टिक्स (Amazon Diagnostics) रखा है। मौजूदा समय में यह सर्विस बेंगलुरू, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और हैदराबाद में उपलब्ध है। जोकि 450 पिनकोड्स को कवर करता है। इस सर्विस के जरिए करीब 1000 मेडिकल टेस्ट करवाए जा सकते हैं। बता दें, अमेजन की यह सर्विस ऑरेंज हेल्थ लैब्स के साथ कोलेबरेशन में शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें- 101 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO, Rs.155 पर हुआ लिस...