नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अमेजन सेल में एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर वाले हेडफोन की खरीद पर 76 फीसद तक का दिया जा रहा है। ऐसे में 8 से 9 हजार रुपये की प्राइस वाले एएनसी हेडफोन को महज 1 से 2 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह एक लिमिटेड पीरियड डील है। ऐसे में अगर आप हेडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा जल्दी करना होगा, वरना आप इस डील को मिस कर सकते हैं... JBL Tune 770NC वायरलेस हेडफोन की कीमत 4,998 है, जिसे अमेजन सेल में 50% की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। यह हेडफ़ोन ANC (Adaptive Noise Cancelling) के साथ आता है और 70 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हेडफोन की कीमत 3,999 है, जिसे अमेजन सेल में 49% की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा SBI कार्ड पर बैंक ऑफर, कैशबैक ऑफर उपलब्ध हैं। यह हेडफेन ANC सपोर्ट के स...