नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- स्मार्टफोन के दौर में शादी, बर्थडे पार्टी या किसी फंक्शन में ढ़ेर सारी फोटो क्लिक की जाती हैं। अक्सर ये सिर्फ फोन तक ही सीमित रह जाती हैं, लेकिन अगर आप इन्हें घर की दीवारों पर सजाना चाहते हैं, तो कलर प्रिंट की जरूरत होगी। ऐसे में, हम आपके लिए अफोर्डेबल प्रिंटर की डील लाए हैं, जिसे आप सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। अमेज़न इस पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है। यह ऑल-इन-वन प्रिंटर आपको सीधे अपने फोन से कलर प्रिंट लेने की सुविधा देता है। यह मोनोक्रोम Wi-Fi इंक टैंक प्रिंटर है, जो कम कीमत में ज्यादा प्रिंट क्षमता और किफायती प्रिंटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसे 12 फीसद की छूट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट मात्र 12 पैसे प्रति पेज है और इसमें 3 साल की वारंटी दी जा रही है। यह एक ऑल-इन-वन कलर इंक...