नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में रूम हीटर की भी जरूरत महसूस होने लगी है। अगर आप नया रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन एक शानदार ऑप्शन हो सकता है, जहां से आप सस्ती कीमत में शानदार रूम हीटर खरीद सकते हैं, अमेजन रूम हीटर को 1000 रुपये में खरीदने का ऑफर दिया जा राह है। यह एक 2000-वॉट का फैन हीटर है, जिसे खास तौर पर छोटे और मीडियम साइज के कमरों की स्पॉट हीटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसका 100% प्योर कॉपर वायर मोटर लंबी लाइफ देता है और फैन की वजह से कमरे में गर्मी जल्दी फैल जाती है। यह कूल-टच बॉडी, ओवरहीट प्रोटेक्शन और सेफ्टी कट-ऑफ जैसी सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। इसे अमेजन से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सिरेमिक रूम हीटर है। इसका कॉम्पैक्ट और स्टाइलि...