नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- वायरलेस हेडफोन न सिर्फ आपके शानदार म्यूजिक ऑफर करते हैं, बल्कि वो आपके पर्सनैलिटी को भी दिखाते हैं। ऐसे में हमेशा प्रीमियम हेडफोन खरीदना चाहिए, लेकिन जब बात प्रीमियम हेडफोन की होती है, जो काफी महंगे होते हैं, लेकिन हम आपके लिए 1500 रुपये के प्राइस प्वाइंट में प्रीमियम हेडफोन पेश कर रहे हैं, जो दिखने में शानदार है। साथ ही म्यूजिक के मामले में भी इनका कोई मुकाबला नहीं है। इन हेडफोन्स में हाई बेस और ईएनसी के साथ ही ड्यूल पेयरिंग और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, तो चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ शानदार ऑप्शन्स... यह एक स्टाइलिश, गेमिंग-फ्रेंडली और बजट में फिट बैठने वाले वायरलेस हेडफोन है। यह BEAST Mode के साथ आता है, जो लो लेटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। साथ ही ENx टेक्नोलॉजी की मदद से कॉल के दौरान नॉइज कैंसलेशन भी बेहतरीन...