नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Amazon, Flipkart अब फाइनेंस सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी में है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों प्लेटफॉर्म अब लोन बांटने की तैयारी कर रहे हैं। Amazon भारत में छोटे बिजनेस को लोन देने की तैयारी कर रहा है, जबकि Flipkart अभी खरीदें, बाद में पे करें (BNPL) जैसे प्रोडक्ट्स लाने पर विचार कर रहा है। Amazon ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु की नॉन-बैंक लेंडर Axio को खरीदा था। अभी BNPL और पर्सनल लोन पर फोकस कर रही Axio, छोटे बिजनेस को फिर से क्रेडिट देना शुरू करेगी और कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन देना शुरू करेगी। अमेजन में उभरते बाजारों के लिए पेमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र नेरुरकर ने रॉयटर्स को बताया, "हमें भारत में क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाने की बहुत गुंजाइश दिख रही है, खासकर डिजिटली जुड़े कस्टमर्स और टॉप (शहरों) के बाह...