नई दिल्ली, जून 24 -- 24 जून 2025 को चंद्रमा वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से सूर्य विराजमान हैं। इस तरह सूर्य और चंद्रमा की युति बनेगी। इस युति के कारण अमावस्या योग बन रहा है। जब जन्म कुंडली में किसी भी राशि में सूर्य और चंद्रमा एक साथ होते हैं, यह अमावस्या दोष बनाता है। इस दोष के कारण चंद्रमा की शक्ति सूर्य के सामने कमजोर हो जाती है और पॉजिटिविटी लाइफ में कम होने लगती है। इससे आपके दिमाग में नेगेटिव विचार आ सकते हैं। जन्म कुंडली में इस दोष के होने से ऐसे इंसान को कई शारीरिक और मानसिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। अमावस्या दोष का प्रभाव आपकी पर्सनल लाइफ और रिश्ते पर भी होता है और जीवनसाथी से मनमुटाव रहता है। 24 जून से लेकर यह दोष 26 जून तक बनेगा। इस योग के कारण कई राशियों की लाइफ में उतार-चढ़ाव के पल देखने क...