नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Pithori amavasya 2025 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भाद्रपद अमावस्या कहा जाता है। इसे पिठोरी अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि के देवता पितर हैं। इसलिए इस दिन श्राद्ध, तर्पण व पिंडदान करना अत्यंत शुभ माना गया है। इस साल पिठोरी अमावस्या 22 अगस्त को मनाई जाएगी। अमावस्या के दिन पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दीपदान भी किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास जगहों पर दीपक जलाने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है। जानें पिठोरी अमावस्या के किन जगहों पर दीपक जलाना चाहिए। 1. पितरों की तस्वीर के सामने: पिठोरी अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बाद पितर...