नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई यानी आज से शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई। कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है - अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन तीव्र बालटाल मार्ग से। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण साल में एकमात्र समय ये है जब अमरनाथ गुफा के दर्शन सुलभ होते हैं। यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। अमरनाथ की पवित्र गुफा लदार घाटी में स्थित है जो राजधानी श्रीनगर से 141 किमी की दूरी पर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अमरनाथ गुफा वर्ष के अधिकांश स...