नई दिल्ली, मार्च 10 -- Amalaki Ekadashi 2025: आज आमलकी एकादशी व्रत रखा जाएगा, जिसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं। आमलकी एकादशी के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी के साथ-साथ शिव पार्वती व आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, 09 मार्च 2025 की सुबह 07:45 बजे से एकादशी तिथि की शुरुआत हो चुकी है, जो 10 मार्च 2025 को सुबह 07:44 मिनट तक रहेगी। मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी का व्रत रख विधिवत पूजन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जानें, आमलकी एकादशी पर शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र, भोग व व्रत पारण समय-सुबह से शाम तक इन मुहूर्त में करें आमलकी एकादशी पूजाब्रह्म मुहूर्त 04:59 ए एम से 05:48 ए एमप्रातः सन्ध्या 05:23 ए एम से 06:36 ए एमअभिजित मुहूर्त 12:08 पी एम से 12:55 पी एमविजय मुहूर्त 02:30 पी एम से 03:17 पी एमगोधूलि मुहूर्त 06:...