प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- Allahabad University UG Exam 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय परिसर और 11 संघटक कॉलेजों में लगभग 10 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। मेजर विषय की परीक्षा अलग व्यवस्था के तहत कराई जाएगी। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश वर्जित रहेगा और परीक्षा समाप्ति से 30 मिनट पहले कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कहीं और रोल नंबर या कोई निशान बनाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रश्न पत्र पर किसी भी प्रकार की लि...