नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल हाई है। टॉक्सिक हवा में सांस लेने से ही केवल स्वास्थ्य नहीं खराब हो रहा बल्कि इसका असर आंखों पर भी पड़ रहा। दिल्ली-एनसीआर की हवा में ये घुला जहर पराली जाने, गाड़ी-मोटर के धुएं और इंडस्ट्रियल वेस्ट की वजह से हो रहा है। जो हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक है। पलूशन का असर शरीर के लगभग हर अंग पर पड़ता है। आप इनडोर रहें या आउटडोर दोनों ही सिचुएशन में पलूशन का इफेक्ट होता है। फेस मास्क लगाकर आप काफी हद तक लंग्स और हार्ट को तो सेफ कर सकते हैं। लेकिन आंखों की सुरक्षा करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये हर वक्त पलूशन के कॉन्टेक्ट में रहती है।आंखों पर पलूशन की वजह से होने वाली दिक्कतें प्रदूषण की वजह से आंखों में ये सारी दिक्कतें पैदा होने लगती है। आई 7 हॉस्पिटल के एक्सपर्ट ने इन दिक्कतों और उनसे ब...