नई दिल्ली, जून 25 -- टेक वर्ल्ड में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है। गूगल ने घोषणा की है कि उसका लोकप्रिय ब्राउज़र Google Chrome 5 अगस्त 2025 से Android 8.0 Oreo और Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा। यह कदम पुराने डिवाइसेज (लगभग 10% Android डिवाइसेज) के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इन पर अब नया Chrome अपडेट नहीं मिलेगा। जानें कब तक चलेगा और क्या कर सकते हैं आप। इसलिए किया जा रहा यह बदलाव गूगल के अनुसार, Chrome का वर्जन 138 Android 8.0 और 9.0 पर अंतिम संस्करण होगा, जो 5 अगस्त 2025 के बाद सपोर्ट से बाहर हो जाएगा। Chrome Support Manager Ellen T. के हवाले से बताया गया है कि इसके बाद इन डिवाइसेज पर नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच, या फीचर नहीं मिलेंगे। यह बदलाव इसलिए किया गया है, क्योंकि पुराने सिस्टम्स पर आधुनिक सुरक्...