खगड़िया, नवम्बर 14 -- Alauli Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिले की अलौली सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। यहां से पशुपति कुमार पारस ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) से अपने बेटे यशराज को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, जेडीयू ने रामचंद्र सदा और आरजेडी ने रामवृक्ष सदा को प्रत्याशी बनाया है। 2020 के चुनाव में जीत-हार का अंतर सिर्फ 2773 वोटों का रहा। तब रामवृक्ष सदा ने जेडीयू की साधना देवी को हराया था। सुबह 11.40 बजे- Alauli Chunav Result 2025: सात राउंड की गिनती के बाद रामचंद्र 9809 वोटों से आगे हैं। सुबह 11.30 बजे- Alauli Chunav Result 2025: पांच राउंड की गिनती के बाद जदयू के रामचंद्र सदा आगे चल रहे हैं। सुबह 10.31 बजे- Alauli Chunav Result 2025: जदयू के रामचंद्र सदा 5357 ...