नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई तीन घंटे से अधिक चली बंद कमरे की बैठक के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिए। हालांकि किसी औपचारिक समझौते की घोषणा नहीं हुई और प्रेस कॉन्फ़्रेंस कुछ ही मिनटों तक चली। हालांकि दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन मुद्दे पर भविष्य के संवाद के प्रति सतर्क आशावाद जताया। फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर को लेकर कोई औपचारिक ऐलान या संकेत नहीं मिले हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि अमेरिका-रूस संबंध शीत युद्ध के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने टकराव से संवाद की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर देते हुए बैठक को लंबे समय से लंबित करार दिया। यूक्रे...