नई दिल्ली, जनवरी 27 -- पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे से यूपी की नौकरशाही में मची हलचल अब आर-पार की जंग में बदल गई है। गणतंत्र दिवस पर 'ब्राह्मण अस्मिता' और 'UGC नियमों' के विरोध में इस्तीफा देने वाले पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री पर शासन ने चाबुक चला दिया है। निलंबन की खबर के साथ ही सोमवार की आधी रात उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया। ट्रक पर सामान लदवाकर लखनऊ भिजवा दिया है।शामली में हाजिरी, बरेली कमिश्नर की पैनी नजर अलंकार अग्निहोत्री को अब शामली जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध (अटैच) किया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें प्रतिदिन शामली में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वहीं, बरेली मंडलायुक्त (कमिश्नर) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट, राजनीतिक टिप्पणियों और सर्विस रूल्स के उल्लंघन की...