नई दिल्ली, जुलाई 30 -- AKTU UPTAC Round 1 Seat Allotment Result 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPTAC काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब uptac.admissions.nic.in पर अपनी आवंटित बीटेक सीट (कॉलेज और कोर्स) देख सकते हैं। AKTU काउंसलिंग राउंड 1 आवंटन 2025 देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने JEE Main 2025 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।UPTAC Round 1 Seat Allotment Result 2025 Direct Link सीट आवंटन रिजल्ट घोषित होने के बाद, यूपीटीएसी काउंसलिंग राउंड 1 में सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को अपनी ऑनलाइन चाॅइस (फ्रीज/फ्लोट) करनी होगी और 1 अगस्त तक सीट कंफर्मेशन शुल्क का भुगतान करना होगा।आवंटन रिजल्ट देखने के तुरंत बाद उम्मीदवार को क्या करना होगा...