संवाददाता, जुलाई 11 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से जुड़े चार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों (आरईसी) में शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आरईसी गोण्डा, बस्ती, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में एआईसीटीई के नियमानुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 236 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी एकेटीयू की वेबसाइट के जरिए 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज (गणित), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज (भौतिक और रसायनविज्ञान)समेत कई अन्य विषयों के लिए होगी। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी संलग्नकों सहित जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई होगी।कहा...