लखनऊ, जुलाई 31 -- एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में संचालित बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत जेईई रैंकिंग के आधार पर बुधवार को 33333 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई। इसके बाद अब सीट कंफर्मेशन और ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज या फ्लोट 30 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। बता दें कि काउंसलिंग यूपीटीएसी 2025 पोर्टल के जरिए कुल 41951 ने च्वॉइस फिलिंग की थी। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि विवि परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में इस सत्र से बीटेक शुरू किया जा रहा है। इसमें कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग समेत अन्य में 180 सीट हैं। आपको बता दें कि एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक और बीआर्क की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन सात चरणों में होगा। इसमें दो स्पेशल चरण भी शामिल हैं। शुरूआती चार चरणों की काउंसलिंग जेईई में...