लखनऊ, जनवरी 3 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र से ऑनलाइन माध्यम से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। इसके मद्देनजर प्राविधिक विश्वविद्यालय ने योजना बनाना आरंभ कर दिया है। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन कोर्सेज की मांग बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ करने की तैयारी कर ली है। प्रथम चरण में आगामी सत्र से स्नातक स्तर पर ऑनलाइन बीबीए और परास्नातक स्तर पर एमबीए कोर्स शुरू किए जाएंगे। आगामी महीनों में विद्या परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को रखा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने पर कोर्स को शुरू किया जा सकेगा। कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन एमबीए पाठ्यक्रम को सभी विधाओं मार...