नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग होता है। जिससे अबूझ मुहुर्त बनता है। जिस पर किसी भी काम को करने से सफलता मिलती है और वो काम पूरा होता है। 30 अप्रैल को वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये खास संयोग बनता है। मान्यता है कि आज के ही दिन से त्रेतायुग की शुरुआत हुई है और महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था। ऐसे शुभ और पावन मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और जानने वालों को भेज दें शुभकामना के ये संदेश और दे पावन पर्व की अनेक बधाई।हैप्पी अक्षय तृतीया विशेज इन हिंदी 1) दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहारअक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 2) आ...