नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Akshaya Tritiya Time: रोहिणी नक्षत्र व बुधवार के दिन पड़ने वाली अक्षय तृतीया को अत्यधिक शुभ माना जाता है, जो आज है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय शब्द का अर्थ कभी कम न होने वाला है। इसलिए इस दिन कोई भी जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य करने का लाभ कभी कम नहीं होता तथा व्यक्ति को सदैव प्राप्त होता रहता है। चारों युगों में त्रेता युग का आरंभ भी इसी तिथि से हुआ था। ब्रह्मा पुराण और स्कंद पुराण में अक्षय तृतीया को धन, सौभाग्य और आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला दिन बताया गया है। ग्रहों की शुभ स्थिति बनने से हर तरह की खरीदारी और नई शुरुआत लंबे समय तक फायदा देने वाली रहेगी। स्कंद पुराण के अनुसार, अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना समृद्धि देने वाला होता है। आइए जानते हैं पूजन व खरीदारी का मुहूर्त, विध...