नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Akshaya tritiya grah pravesh Timing 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश, शादी-विवाह व खरीदारी जैसे शुभ काम करते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने वाले हैं, तो यहां जान लें शुभ मुहूर्त व कैसे करें गृह प्रवेश- अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है। इस दौरान पूजन के साथ गृह प्रवेश भी किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- सूर्य ...