नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Akshaya Tritiya Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अक्षय फलदायी व शुभ माना गया है। यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान, तप, पूजन जप करने से अक्षय पुण्य मिलता है। अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है। जानें अक्षय तृतीया के दिन क्या उपाय करें- 1. अक्षय तृतीया के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर नदी में स्नान करना संभव नहीं है तो घर में ही जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान कर...