नई दिल्ली, मई 2 -- कश्मीर घाटी में इन दिनों हजारों लोग अपने टैटू हटवाने में लगे हुए हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने यह कदम उठाया है। एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि कई लड़कों ने असॉल्ट राइफल के टैटू बनवाए थे, जो अब हटवा रहे हैं। श्रीनगर में अपनी लेजर क्लिनिक में बासित बशीर हर दिन लगभग 100 लोगों ने टैटू हटा रहे हैं, जिन्होंने AK-47 राइफल से लेकर इस्लामी प्रतीकों जैसे चांद तक के टैटू बनवाए हैं। यह भी पढ़ें- ISI, लश्कर और पोनीवाले; पहलगाम हमले की जांच में ट्विस्ट, NIA के हाथ क्या सुराग? यह भी पढ़ें- 1931 की जाति जनगणना में कितने थे ओबीसी, ब्राह्मणों और राजपूतों की क्या थी आबादी बासित बशीर ने बताया, 'मैंने लेजर का इस्तेमाल करके 1 हजार से अधिक य...