मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- नगालैंड के दीमापुर से बिहार तक ड्रग्स स्मगलिंग के बड़े नेटवर्क का खुुलासा हुआ है। एके-47 के बाद अब ड्रग तस्करी का बड़ा नेटवर्क जुड़े होने का खुलासा हुआ है। एके-47 तस्करी में एनआईए जांच कर रही है। जांच के दौरान यह नेटवर्क उजागर हुआ। हेराइन तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बिहार एसटीएफ की नारकोटिक्स सेल और मुजफ्फरपुर की अहियापुर थाने की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी। दीमापुर से हथियार तस्करी में मुजफ्फरपुर के अलावा हाजीपुर और पूर्वी चंपारण के शातिरों की संलिप्तता सामने आई है। मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकास कुमार, फकुली थाना के मनकौली निवासी देवमनी कुमार, मिठनपुरा के मंजूर खान उर्फ बबलू खान, पूर्वी चंपारण के अहमद अंसारी और हाजीपुर के अंजानपीर निवासी सत्यम कुमार व एक अधिवक्ता की संलिप्तता सा...