नई दिल्ली, जून 11 -- राजस्थान में हथियार तस्करी की दुनिया एक बार फिर सुर्खियों में है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने चंबल के बीहड़ों में छिपे उस रैकेट को बेनकाब किया है, जो वर्षों से अवैध हथियारों की सप्लाई का बड़ा अड्डा बन चुका था। ताजा कार्रवाई में दो कुख्यात अपराधियों - जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर - को गिरफ्तार कर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ टीम ने धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में दबिश दी, जहां से इन दोनों बदमाशों को पकड़ा गया। पुलिस को इनके कब्जे से एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हैरानी की बात यह रही कि ये खतरनाक हथियार गांव जोड़ी के एक खेत में पॉलीथिन में लपेटकर जमीन में दबाए गए थे। पूछताछ में सामने आया कि ये तस्कर इस खतरनाक हथियार को कोडवर्ड ...