नई दिल्ली, जून 4 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर चंबल के बीहड़ों ने खौफनाक राज उगले। एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और धौलपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया। इस सनसनीखेज कार्रवाई में पुलिस ने एक AK-47 राइफल, उसकी मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त किए। साथ ही गैंग के दो कुख्यात बदमाश जीतू चंबल उर्फ जितेंद्र और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारी की यह कार्रवाई धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बीहड़ों में बसे बसई घीयाराम गांव में की गई। सूत्रों के अनुसार AGTF को पुख्ता जानकारी मिली थी कि चंबल गैंग का कुख्यात सरगना रामदत्त उर्फ सोनू चंबल, जो फिलहाल फरार है, ने अपने छोटे भाई जीतू चंबल को AK...