नई दिल्ली, जुलाई 18 -- AI सर्च इंजन की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है और इसके लिए टेलिकॉम कंपनी Airtel का नया ऑफर जिम्मेदार है। अरविंद श्रीनिवास की ओर से डिवेलप किए गए AI पावर्ड सर्च इंजन Perplexity ने ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए Apple App Store पर नंबर-1 टॉप फ्री ऐप की पोजिशन हासिल कर ली है। ऐसा Airtel के साथ की गई एक बड़ी पार्टनरशिप के बाद हुआ है, जिसमें टेलिकॉम कंपनी अपने सभी यूजर्स को 17,000 रुपये कीमत वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दे रही है। Airtel यूजर्स आसानी से Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन फ्री में क्लेम कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें AI की मदद से प्रोजेक्ट करने, जानकारी जुटाने या फिर इमेज जेनरेट करने जैसे काम आसानी से करने का विकल्प मिलेगा। प्रो सब्सक्रिप्शन का फायदा यह है कि उन्हें फ्री यूजर्स के मुकाबल...