नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारती एयरटेल देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक है और इसकी ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी के यूजर्स चाहें तो चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी आपको एकदम फ्री मिल रहा है। आइए बताएं कि आप कौन से प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं और इनके बाकी बेनिफिट्स क्या हैं।838 रुपये वाला फ्री Amazon Prime प्लान डेली 3GB डाटा ऑफर करने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस तरह यूजर्स को 56 दिनों के लिए डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS सबका फायदा मिल रहा है। यह प्लान 56 दिनों का Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन और 1-डे अमेजन डिलिवरी बेनिफिट्स दे रहा है। इस प्लान में Airtel Xstream Play Premium का ऐक्सेस 56 दिनों के लिए मिल जाता है और फ्री हेलोट...