नई दिल्ली, फरवरी 24 -- एयरटेल ने अपने इन यूजर्स को तोहफा देते हुए। इस टीवी और म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। भारती एयरटेल ने अपने होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को Apple TV+ और Apple Music तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के लिए Apple के साथ पार्टनरशिप की है। इस स्पेशल सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल ग्राहकों को ऐप्पल प्रीमियम वीडियो और म्यूजिक फ्री में सुनने का मौका मिलेगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल के इस नए बेनिफिट के बारे में। Airtel के इन प्लान्स के साथ मिलेगा Apple TV+ और Apple Music का सब्सक्रिप्शन एयरटेल द्वारा शेयर की गई डिटेल के अनुसार 999 रुपये से शुरू होने वाले प्लान वाले वाई-फाई प्लान्स के साथ अब Apple TV+ तक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह Apple की स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसमें ओरिजिनल फ़िल्में, शो, सीरीज कई तरह का ए...