नई दिल्ली, अगस्त 8 -- तेज इंटरनेट और मनोरंजन दोनों की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए Airtel के पास कुछ शानदार प्लान्स हैं। एयरटेल के 200 रुपये से कम के प्लान में डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मजा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 195 रुपये है। यह प्लान डेटा वाउचर की लिस्ट में शामिल हैं। Airtel का यह प्लान मनोरंजन + कनेक्टिविटी का पैकेज है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो OTT, स्पोर्ट्स और हाई-स्पीड डेटा एक साथ चाहते हैं। Airtel के 195 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे फायदे एयरटेल के 195 रुपये के प्लान में वाउचर 15GB डेटा के साथ 90 दिन तक subscription प्रदान करता है। यह छोटे बजट में क्रिकेट या मूवीज देखने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। वहीं एयरटेल के पास 100 रुपये का डेटा वाउचर भी है जो 5GB डेटा के साथ 30 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्...