नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- अगर आप भी Airtel के ग्राहक हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने दो प्रीपेड डेटा पैक को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 121 रुपये और 181 रुपये के डेटा पैक को अपने पोर्टफोलियों से हटा दिया है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे और इनमें ग्राहकों को OTT बेनिफिट भी मिलता था। चलिए डिटेल में जानते हैं....हमेशा के लिए बंद हुआ ये दो डेटा पैक टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एयरटेल में 121 रुपये और 181 रुपये के डेटा पैक को अब बंद कर दिया है। एयरटेल के 121 रुपये वाले डेटा पैक में ग्राहकों को कुल 8GB डेटा मिलता था (6GB बेस + एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करने पर 2GB एक्स्ट्रा डेटा) और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की थी। वहीं, एयरटेल के 181 रुपये वाले OTT डे...