नई दिल्ली, जून 30 -- भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल अपने दो प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहकों को Amazon Prime Lite ऑफर कर रही है। अगर आप अमेजन की प्राइम डिलीवरी या अमेजन प्राइम वीडियो देखना चाहते हैं तो एयरटेल के इन प्लान्स के साथ आपको अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। इसके साथ ही इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉल्स का फायदा भी मिल जाएगा आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में: Airtel का 838 रुपये का प्रीपेड प्लान एयरटेल का 838 रुपये का प्रीपेड प्लान 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान के साथ Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन भी केवल 56 दिनों के लिए दिया जाता है। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! Mot...