नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Airtel ने अपने करोड़ों ग्राहकों एक शानदार सरप्राइज दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर क्लाउड स्टोरेज, एआई टूल्स, एड-फ्री म्यूजिक, एशिया कप क्रिकेट पास पैक और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे फ्री एडिशनल बेनिफिट्स के साथ एक फेस्टिव ऑफर पेश किया है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ प्लान्स में बेनिफिट्स को लिस्ट किया गया है। 449 रुपये की प्लान में अब डेली 4GB डेटा मिलेगा। कंपनी ने कई प्लान्स में गूगल वन क्वलाउड स्टोरेज को भी जोड़ा है। कई प्लान्स में कंपनी ने फ्री ऐप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन को भी शामिल किया है।1. एयरटेल ने म्यूजिक के बाद स्टोरेज की सुविधा भी शुरू की इससे पहले, टेलीकॉमटॉक ने बताया था कि एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए ऐप्पल म्यूजिक...