नई दिल्ली, मई 12 -- भारत में इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए Bharti Airtel ने अपने Black Plan के तहत अब IPTV (Internet Protocol Television) सेवा की पेशकश शुरू कर दी है। Airtel ने अब अपने सबसे बेसिक Airtel Black Plan में भी IPTV सेवा देना शुरू कर दी है। एयरटेल का यह प्लान मात्र 399 रुपये में उपलब्ध है और उन यूजर्स के लिए बहुत बढ़िया है जो कम बजट में IPTV का अनुभव लेना चाहते हैं। हालांकि Airtel ने हाल ही में 100 Mbps Xstream Fiber प्लान्स भी लॉन्च किए थे, लेकिन इस 399 रुपये प्लान की घोषणा एक साइलेंट एंट्री के तौर पर की गई है। जानें इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में: Airtel Black के 399 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स Airtel Black के 399 रुपये का प्लान एक कॉम्बो प्लान है जिसमें ती...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.