नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Air India News: एयर इंडिया एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार देरी, तकनीकी खराबी या आपात लैंडिंग के कारण नहीं, बल्कि 'एक कॉकरोच की फांसी' को लेकर। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की कैबिन डिफेक्ट लॉगबुक की एक एंट्री वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि उड़ान के दौरान एक 'जिंदा कॉकरोच' मिला, जिसे 'फांसी दी गई' जब तक उसकी मौत नहीं हुई।' बता दें कि लॉगबुक में एंट्री की तारीख 24 अक्टूबर 2025 दर्ज है और अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद लोगों में हैरानी और फनी दोनों माहौल है। सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।क्या लिखा था रिपोर्ट में 'हिंदुस्तान टाइम्स' द्वारा देखे गए लॉगबुक रिकॉर्ड में लिखा गया है 'यात्री द्वारा एक जिंदा कॉकरोच देखा गया, कॉकरोच को फांसी दी...