नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- AIMIM दिल्ली चीफ शोएब जमई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने की वजह भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी है। दरअसल दुबई में हो रहे भारत-पाक मैच का देश के तमाम दलों ने विरोध किया है। इसका विरोध AIMIM पार्टी के दिल्ली चीफ ने भी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी। AIMIM के प्रेसीडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने इस क्रिकेट मैच का खुलकर विरोध किया है। इसी क्रम में AIMIM दिल्ली चीफ शोएब जमई ने एक्स पर अपने समर्थकों को ट्वीट करके इस मैच का विरोध करने को कहा था। ट्वीट में लिखा था- AIMIM दिल्ली आज रात भारत-पाक मैच के किसी भी पब्लिक स्क्रीनिंग में बाधा डाल सकती है। पहलगाम के शहीदों का मज़ाक उड़ाने वाली भाजपा को शर्म आनी चाहिए। "जंग और मैच एक साथ नहीं चलेगा" अपने एक ट्वीट क...