नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- AILET 2026 Result Download Link: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने 'ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट' (AILET) 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, B.A.LL.B.(Hons.) और LL.M. कार्यक्रमों के लिए नतीजे घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना आधिकारिक स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने AILET 2026 अकाउंट में लॉगिन करना होगा।AILET 2026 Result Direct LinkAILET 2026 Final Answer Key Direct Link नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को किया गया था। परीक्षा का ...