नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- AIIMS NORCET 9 Results : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (नॉर्सेट) का प्रीलिम्स स्टेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी aiimsexams.ac.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। नॉर्सेट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था। इसमें 88902 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 82660 एग्जाम में बैठे। स्कीम के मुताबिक 46014 क्वालिफाई किए गए हैं। स्टेज-2 के लिए 19334 बुलाए जाएंगे। स्टेज-1 पास करने वाले अभ्यर्थी अब स्टेज-2 में बैठेंगे जो कि 27 सितंबर को होगा। एग्जाम सिटी 20 सितंबर और एडमिट कार्ड 24 सितंबर को आएंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए देश के एम्स संस्थानों, ईएसआईसी दिल्ली, रिम्स इंफाल, सीआईपी रांची, जि...