नई दिल्ली, जून 29 -- AIIMS MSc Nursing Results 2025, AIIMS MSc Nursing result donwload pdf: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित MSc Nursing प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जून 2025 को किया गया था। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार कुल 1,492 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है, जिन्हें AIIMS के विभिन्न केंद्रों में MSc नर्सिंग में दाखिला मिलेगा।टॉपर ने हासिल की 100 परसेंटाइल रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है। टॉप रैंक पर रहे उम्मीदवार ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है, जिसका रोलनंबर 8643142 है। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार रहे, जिन्होंने 99.966 और 99.933 परसेंटाइल हासिल किए हैं। एम्स ने स्पष्ट किया है कि यह...