गोरखपुर, अगस्त 1 -- एम्स में एमबीबीएस 2024 बैच के 125 में से 83 छात्र आंतरिक परीक्षा में फेल हो गए हैं। यह छात्र इस समय सेंकेड सेमेस्टर में हैं। यह छात्र कम से कम दो विषय में फेल हुए हैं। यह रिजल्ट आंतरिक परीक्षा का है, जो कि सेकेंड सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा से पहले लिया जाता है। छात्रों के इतने खराब रिजल्ट के बाद एम्स में हड़कंप मच गया है। सर्वाधिक छात्रों के फेल होने के मामले फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री में सामने आए हैं। इनके विभागाध्यक्ष को निदेशक ने तलब कर लिया है। बताया जाता है एम्स में इन दिनों एमबीबीएस 2024 बैच के सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं। इसमें फाइनल परीक्षा से पूर्व तैयारियों को परखा जाता है। इसके परिणाम एक हफ्ते पूर्व जारी हुए। इसमें बैच के 125 छात्रों में से 94 फिजियोलॉजी में, 78 बायोकेमेस्ट्री तथा 13 एनाट...