नई दिल्ली, अगस्त 9 -- AIIMS M.Sc Nursing 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने एम.एससी. नर्सिंग कोर्स (अगस्त 2025 सत्र) की दूसरी राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची 11 जुलाई सुबह 11 बजे से 19 जुलाई शाम 5 बजे तक दिए गए उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर तैयार की गई है। चुने गए उम्मीदवार 11 अगस्त सुबह 11 बजे से 14 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने अलॉटेड AIIMS में रिपोर्ट कर सकते हैं। रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेज या 1 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (AIIMS MAIN GRANT, अंसारी नगर ब्रांच के नाम पर) जमा करना अनिवार्य है। यह आवंटन पहले राउंड के बाद खाली रह गई सीटों पर मेरिट के आधार पर किया गया है। मान्य OBC/EWS प्रमाणपत्र समय पर देने वालों को संबंधित श्रेणी में रखा गया है, जबकि देर से जमा करने वालों को UR में बदला गया है। जो ...