नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- AIIMS CRE 2025 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट 4 (सीआरई 4 ) भर्ती में आवेदन पूरी तरह सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 4 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक) तक आवेदन सब्मिट किया जा सकता है। हालांकि यह राहत उन्हीं के लिए है जिन्होंने 2 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर लिया था लेकिन फीस भरकर फॉर्म फाइनल सब्मिट नहीं कर पाए थे। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर (शाम 5 बजे तक) ही थी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया गया है। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (एम्स सीआरई) से देश भर के एम्स अस्पतालों समेत कई बड़े अस्पतालों में खाली पड़े 1300 से ज्यादा नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों को भर्ती होगी। सीबीटी बेस्ड एग्जाम 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच होगा।इन पदों पर नि...