नई दिल्ली, जुलाई 14 -- AIIMS CRE Recruitment 2025: देश भर के एम्स अस्पतालों, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल समेत कई बड़े अस्पतालों में ग्रुप बी और सी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 2300 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस कॉमन एग्जाम के जरिए कई पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य युवा aiimsexams.ac.in पर जाकर 31 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का फॉर्म स्वीकार हुआ या खारिज इसकी जानकारी 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित की जाएगी। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीआरई) का आयोजन 25 अगस्त से 26 अगस्त 2025 के बीच होगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट और स्किल टेस्ट की...