नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने UDC, MTS, स्टेनोग्राफर और अन्य ग्रुप B और C पदों के लिए कुल 3501 रिक्तियों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के विभिन्न AIIMS संस्थानों में विभिन्न तकनीकी, प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। क्या है योग्यता इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीफार्मा, बीएससी, बीटेक, एमएससी, एमसीए आदि योग्यताएं हैं, वे इसके लिए पात्र हैं। AIIM...