पटना, अगस्त 4 -- पटना से सटे फुलवारीशरीफ में स्थित AIIMS में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है। डॉक्टरों के हड़ताल का आज चौथा दिन है। इस बीच अब आईएमए ने विधायक और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा पिछले 30 जुलाई को पटना एम्स के डॉक्टरों पर हुए हमले एवं दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। साथ ही घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में आईएमए की बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार यादव एवं राज्य सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सकों के खिलाफ इस तरह का दुर्व्यवहार कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। एक अच्छा चिकित्सक अपना काम पूरी ईमानदारी से एवं मरीज के हितों को ध्यान में रखकर करता है। वह कभी भी किसी मरीज को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचता है। हम इस घटना का शांतिपूर्ण विरोध ...