नई दिल्ली। हेमवती नंदन राजौरा, जून 10 -- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों की सुविधा के लिए शाम और रात की ओपीडी शुरू करने का सुझाव दिया गया है। संसद की स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उठे इस मुद्दे पर केंद्र ने एम्स से जवाब मांगा है। दरअसल, एम्स में मरीजों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण सुझावों और बिंदुओं पर एम्स प्रशासन से तत्काल प्रतिक्रिया मांगी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में एम्स को निर्देश दिया गया है कि वह संसद की स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति (डीआरपीएससी) की बैठक में उठे मुद्दों पर विस्तृत जवाब जल्द से जल्द भेजे। इस दौरान एम्स में रात या शाम को ओपीडी शुरू करने के समिति के सुझावों पर एम्स के इस दिशा में किए गए कार्यों पर भी जवाब मांगा...