नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 17 -- दिल्ली के एम्स और सफदरजंग जैसे अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी सहूलियत वाली खबर हैं। एम्स के पैथोलॉजी विभाग ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की है। अब मरीज बिना अपॉइंटमेंट के सीधे एफएनएसी टेस्ट करा सकेंगे। इस संबंध में एम्स की ओर से एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है। शुक्रवार को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, एम्स के टीचिंग ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर स्थित रूम नंबर 5054 में यह टेस्ट सुविधा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अंतिम मरीज को 3:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि उसी दिन जांच पूरी की जा सके। एम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब इस जांच के लिए किसी प्रकार की वेटिंग लिस्ट या पूर्व नियोजित तारीख की आवश्यकता नहीं है। मरीज सीधे आकर टेस्ट करवा सकते ...