नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (AIIMS पटना) ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन-अकादमिक) भर्ती 2025 के तहत कुल 117 पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती भारत सरकार की रेजिडेंसी स्कीम के अंतर्गत तीन वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। AIIMS पटना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। इस भर्ती के माध्यम से एनेस्थीसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सहित कई क्लीनिकल और नॉन-क्लीनिकल विभागों में सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति की जाएगी।योग्यता अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में MD, MS, DNB, DM या M.Ch की डिग्री होनी...